मऊ: जिले के भीटी बाड़ी-कोट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मौजूद युवाओं और स्थानीय लोगों ने उन शहीद वीर जवानों को याद किया, जो पुलवामा हमले में शहीद हो गए। साथ ही जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी का आयोजन कर देशभर के नौजवानों को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर सपा नेता राजविजय यादव ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी है। जवान का यह बलिदान पूरा देश हमेशा याद रखेगा। जिन परिवारों ने अपना बेटा खोया, भाई खोया, किसी ने अपना बाप खोया, उनके साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान हुए जवानों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।
वहीं छात्र नेता रविंद्र कुमार साहनी ने कहा कि आज के नौजवान कई क्षेत्रों में भटक जा रहे हैं। युवाओं को देश के साथ खड़ा होना चाहिए और देश की सेवा के लिए समय देना चाहिए। कार्यक्रम में दीपक चंद्रा, राहुल, रामाश्रय, हरीश, गुलाम हसन, सोनू यादव, रवि प्रकाश यादव, सुजीत कुमार गगन कुमार, विनय यादव आदि नौजवान उपस्थित रहे।