मऊ: देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत दो बार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जानी है। पहले चरण में जिन लोगों को टीकारण हो चुका है, उन्हें अब दूसरी डोज देनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में मऊ जिले में 244 लाभार्थियों को दूसरी बार कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को 16वें सत्र के तहत टीकाकरण किया गया। इसमे बीते 16 जनवरी को जिन लोगों को टीका लग चुका था, उन 244 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। जिले के 4 केंद्रों में कोरोना के वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इन चार केंद्रो में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, कोपागंज सीएचसी और घोसी सीएचसी पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीएमओ सतीश चंद्र को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।