मऊ: जिले के घोसी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी डॉ. सीएल सोनकर ने सोमवार को विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खंड के 22 कर्मचारियों में से 16 कर्मचारी ही उपस्थित पाए गए। जबकि छह कर्मचारी विकास खंड पर मौजूद नहीं थे। विकास खंड से नदारद कर्मचारियों में विश्वजीत कुमार, रविशंकर दुबे, बृजभूषण, संजय कुमार सिंह, चंद्रजीत यादव और राहुल उपस्थित नहीं थे। इससे नाराज एसडीएम ने सभी नदारद हुए छह कर्मचारियों का एक दिन वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इन सभी की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया।
वहीं लेखाकार अच्छेलाल और नौशाद अहमद देर से विकास खंड पर पहुंचे। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विकास खंड कोपागंज का अतिरिक्त प्रभार होने के बाद उन्हें विलंब हो गया। इस पर एसडीएम ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में इस तरह की गलती न करने और सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर सामुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के निरीक्षण में भी एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। यहां भी उनुपस्थित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर उन्होंने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया।