मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में सोमवार को एसडीएम रामभवन तिवारी के नेतृत्व में औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जिला औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार यादव की टीम ने करहा बाजार और चिरैयाकोट में स्थित कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। निरीक्षक के दौरान औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने करहा स्थित एखलाक मेडिकल स्टोर पर बेची जा रही दवाईयों की रसीद मांगी। इस दौरान जांच में यहां पर सब कुछ ठीक पाया गया।
इसके बाद छापेमारी की टीम ने विजय मेडिकल एजेंसी चिरैयाकोट से कुछ दवाओं के संदिग्ध नमूनों लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा। कार्रवाई के बाद औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। बता दें कि औषधि विभाग की टीम के पहुंचते ही बाजार में कई मेडिकल स्टोर दुकानदारों द्वारा बंद कर दिए गए। हालांकि जांच के बाद औषधि निरीक्षक ने कहा कि किसी भी दुकान पर अगर नारकोटिक्स की दवा बिकती मिली, तो उस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जब्त कर दिया जाएगा।