मऊ: जिले में सोमवार को 1303 लोगों की कोरोना जांच हुई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इसमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं बाकी लोग कोरोना निगेटिव हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को हुई जांच में 554 लोगों की जांच एंटीजेन से की गई, जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं लैब से हुई जांच की रिपोर्ट में 749 लोगों में से सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना से संक्रमित मरीजों में से एक व्यक्ति दरगाह का जबकि दूसरा व्यक्ति इब्राहिमाबाद का रहने वाला है। वहीं दो नए मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3014 पहुंच गई है। इसमें से 2971 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 39 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के एक्टिव 4 मरीजों में एक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बाकी के तीन मरीजों का इलाज वाराणसी में चल रहा है।