मऊ: जिले के मझौवा गांव में नेशनल हाइवे पर अंडरपास को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) और अखिल भारतीय किसान महासभा के साथ अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने भी जिला मुख्यालय पर धरना दिया। ग्रामीणों ने अंडरपास के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि मोदी और योगी सरकार का इतिहास वादाखिलाफी से भरा पड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता से किए हुए किसी भी वादे को मोदी योगी सरकार ने पूरा नहीं किया, उसी प्रकार इनके अधिकारी भी जनता से किए हुए वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं। मझौवा राजभर बस्ती के लिए NHAI के लिखित आश्वासन के बाद भी रास्ता बनाने में हीला हवाली की जा रही है। इस गांव का एकमात्र रास्ता पाटकर फोरलेन बनाया जा रहा है और ग्रामीणों से फोरलेन क्रास कर जीवन को संकट में डालकर आने-जाने के लिए कहा जा रहा है। बहुमत के नशे में चूर मोदी सरकार देश में लोकतांत्रिक आवाजों को कुचल देना चाहती है।