मऊ: प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सरकार सतर्क है। वहीं चुनाव के दौरान विवादों से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लोगों के लाइसेंसी असलहों को थानों में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार बंसल ने आदेश जारी करते हुए सभी असलहों को जमा कराने को कहा है। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में असलहों को जमा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
बता दें कि मऊ में कुल 6529 लाइसेंसी असलहे हैं। इन असलहों को चुनाव की वजह से शांति व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव प्रक्रिया शांतिंपूर्ण रूप से कराने के लिए थानों में जमा कराया जाना है। वहीं लाइसेंसी असलहा धारकों को यह भी छूट दी गई है कि अगर वह चाहें तो अपना लाइसेसी असलहा किसी लाइसेंसी शस्त्र की दुकान पर भी जमा करा सकते हैं। दुकान पर असलहा जमा कराने के बाद असलहा धारक उसकी रसीद थाने में जमा कर सकते हैं।
जिले के सभी 11 थानों की ओर से शहर, कस्बों और गांवों के लाइसेंसी असलहा धारकों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। सबसे अधिक लाइसेंसी असलहे घोसी कोतवाली क्षेत्र में हैं। वहीं सबसे कम असलहे दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हैं। वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी का कहना है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो कार्रवाई भी की जाएगी।