लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6 जनवरी को हुए एक गैंगवार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब लखनऊ पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पुलिस ने धनंजय को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। लखनऊ की सीजेएम कोर्ट के आदेश पर धनंजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी अजित सिंह हत्याकांड में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आया था। गैंगवार में घायल शूटर का इलाज करने वाले सुल्तानपुर के डॉ. एके सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि धनंजय सिंह ने ही उन्हें फोनकर घायल शूटर के इलाज के लिए कहा था।

बता दें कि अजित सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी लखनऊ पुलिस को जानकारी मिली थी कि गैंगवार में घायल एक शूटर का इलाज सुल्तानपुर के डॉक्टर एके सिंह ने किया था। इसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर डॉक्टर एके सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था। एके सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने घायल शूटर के इलाज के लिए कहा था। उसे नहीं पता था कि घायल व्यक्ति अपराधी है और उसे गोली लगी है। डॉक्टर एके सिंह पर आईपीसी 176 की कार्रवाई के बाद 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर थाने से छोड़ा गया था। वहीं डॉक्टर एके सिंह के बयान के बाद पुलिस यह मानकर चल रही थी कि अजित सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह ने न सिर्फ शूटर मुहैया करवाए, बल्कि उन्हें पुलिस से बचाने की कोशिश भी की। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए धनंजय को नोटिस भी भेजा था।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *