मऊ: सीएए और एनआरसी के विरोध में 16 दिसंबर 2019 को जिले के दक्षिणटोला थाने के मिर्जाहादीपुरा तिराहे पर हंगामा, तोड़फोड़ और थाने में घुसकर आगजनी की गई थी। इस दौरान पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। वहीं इस घटना में शामिल लोगों से अब पुलिस नुकसान की भरपाई करेगी। घटना के संबंध में 26 आरोपियों को शुक्रवार को आरसी जारी की गई। अपर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की ओर से किए गए नुकसान के आकलन के लिए समिति गठित की गई थी। इसमें उनके अलावा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद मऊ, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड मऊ, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, एआरएम रोडवेज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मऊ, डीआईओ एनआईसी मऊ के साथ कुछ तकनीकी जानकारों को शामिल किया गया था।
आकलन समिति के अनुसार उपद्रव में हुए नुकसान के बाद आरोपियों से 49 लाख 62 हजार 265 रुपये के नुकसान की भरपाई की जाएगी। आकलन के बाद सरकारी और गैर सरकारी बाइकें, जिन्हें जलाया गया था, उनकी कीमत 9 लाख 79 हजार 792 रुपये, थाना दक्षिणटोला परिसर में तोड़े गए मेस, कंप्यूटर के साथ बाउंड्रीवाल की छति का मूल्य 2 लाख 7 हजार 526 रुपये, परिवहन विभाग की हुई क्षति 58 हजार 808 रुपये, विद्युत विभाग की छति 2 लाख 35 हजार 940 रुपये, नगर पालिका परिषद मऊ की 72 हजार रुपये और पुलिस बल/पीएसी/आरएएफ के व्यवस्थापन में 27 लाख 98 हजार 835 रुपये, जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट के व्यवस्थापन के दौरान व्यय वेतन में 6 लाख 9 हजार 364 रुपये खर्च होने का ब्योरा दिया है। इस तरह से यह नुकसान 49 लाख 62 हजार 265 रुपये का निर्धारित किया गया। बता दें कि पुलिस ने इन सभी आरोपियों का पहले ही गैंगेस्टर में चालान कर दिया है।
इन उपद्रवियों के नाम से जारी हुई आरसी-
- आसिफ चंदन उर्फ मुहम्मद आशिफ पुत्र एखलाक चंदन, निवासी मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला मऊ
- फैजान पुत्र मुनौव्वर रजाई, निवासी पुरालच्छीराय, थाना दक्षिणटोला मऊ
- मजहर मेजर पुत्र मो. मुस्तफा, निवासी औरंगाबाद थाना दक्षिणटोला मऊ
- इम्तियाज नोमानी पुत्र मो. शमशाद, निवासी चमनपुरा (डोमनपुरा) थाना दक्षिणटोला मऊ
- ओवाद उर्फ ओहादा पुत्र शमसुल हक, निवासी फैजलगेट डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला मऊ
- सरफराज पुत्र सैफुद्दीन, निवासी मुस्तफाबाद थाना दक्षिणटोला मऊ
- अल्तमस सभासद पुत्र मुजफ्फर, निवासी अस्तूपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ
- अनीस पुत्र एकराम, निवासी मदनपुरा तानावाली बाग थाना दक्षिणटोला मऊ
- जावेद उर्फ नाटे पुत्र इस्माईल, निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ
- इसहाक पुत्र मकसूद खान, निवासी काजीदामूपुरा, थाना कोतवाली नगर मऊ
- आमिर होंडा पुत्र शकील, निवासी भिखारीपुरा थाना कोतवाली मऊ
- खुर्शीद कमाल पुत्र रसीद अहमद, निवासी काजीदामूपुरा, थाना कोतवाली नगर मऊ
- दिलीप पांडेय पुत्र अनिल निवासी, सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर ब्रह्मस्थान थाना कोतवाली मऊ
- आमिर पुत्र मो. इम्तियाज, निवासी राजारामपुरा थाना कोतवाली मऊ
- मुनौव्वर मुर्गा पुत्र जब्बर, निवासी भरहूपुरा थाना कोतवाली मऊ
- शाकिर लारी पुत्र जावेद इकबाल, निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली मऊ
- जैद पुत्र फिरोज, निवासी क्यारीटोला थाना कोतवाली मऊ
- अजमल पुत्र फैजुलरहमान, निवासी हुसैनपुरा थाना कोतवाली मऊ
- खालिद पुत्र इम्तियाज, निवासी प्रेमाराय थाना कोतवाली मऊ
- शहरयार पुत्र इशरत, निवासी बुलाकीपुरा थाना कोतवाली मऊ
- बहाव पुत्र अब्दुल गनी, निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ
- मंजर कमाल पुत्र शकील अहमद, निवासी भिखारीपुरा थाना कोतवालीच मऊ
- जैदुल उर्फ जैदी पुत्र इम्तियाज, निवासी राजारामपुरा थाना कोतवाली मऊ
- असलम पुत्र अबुलैस, निवासी हुसैनपुरा थाना कोतवाली मऊ
- अफजाल उर्फ मुंडा पुत्र मुर्तजा, निवासी भरहू का पूरा थाना दक्षिणटोला मऊ
- अनस पुत्र रिजवान, निवासी मलिक ताहिरपुरा थाना कोतवाली मऊ