मऊ: जिले के लोगों के लिए रेलवे विभाग की ओर से एक और अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 से ही बंद उत्सर्ग एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू होने जा रहा है। उत्सर्ग एक्सप्रेस फिलहाल अभी सप्ताह के तीन दिन ही संचालित होगी। वहीं इस ट्रेन के दोबारा शूरू होने से छपरा मऊ लखनऊ फर्रुखाबाद के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।
फिलहाल ट्रेन संख्या 05083 छपरा-फर्रूखाबाद स्पेशल ट्रेन 02 मार्च 2021 से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार को छपरा से संचालित होगी। पहले की तरह ही छपरा से बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज होते हुए फर्रुखाबाद तक यह ट्रेन चलेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 05084 अगले 03 मार्च 2021 से हर बुधवार, गुरुवार और रविवार को फर्रूखाबाद से 14.35 बजे निकलेगी जो कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेण्ट्रल, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया होते हुए 08.35 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 03 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाए गए हैं।