मऊ: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखें किसी भी समय घोषित हो सकती हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी बीच एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण शुक्रवार को मऊ जिले में पहुंचे। यहां उन्होने पंचायत चुनाव से जुड़ी हर एक तैयारी का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही जिले के अधिनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें पंचायत चुनाव से जुड़े हर एक पहलू पर सख्त निर्देश दिए।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने कहा कि पंचायत चुनाव में अब किसी की भी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं। अगर कहीं पर भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। इसके लिए माफियाओं पर तेजी के साथ नकेल कसी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर पूरे जोन में अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट दर्ज की गई है

मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना ही एडीजी जोन ने कहा कि मऊ में माफिया और उसके खास सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान संपत्ति जब्त करने से लेकर गैंगेस्टर के तहत माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही काफी संख्या में लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक साल में जोन में पुलिस ने 370 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की है या ध्वस्त की है। साथ ही 876 चिन्हित अपराधियों को जिला बदर किया गया है। वहीं 173 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है और 29 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है।

एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने कहा कि हर हाल में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम पूरी तरह से कटिबद्ध है। साथ ही कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। वहीं अपराधियों के न मिलने पर उनको संरक्षण देने वालों का पता लगाया जा रहा है। इन सभी लोगों पर पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। इसके लिए लगातार आम जनमानस से भी पुलिस संपर्क बना रही है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *