लखनऊ: पूर्वांचल के माफिया डॉन और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने प्रयागराज में सरेंडर कर दिया है। फिलहाल अभी कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुनवाई के बाद धनंजय सिंह को जेल भी भेजा जा सकता है। न्यायालय परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में धनंजय सिंह के समर्थक भी मौजूद हैं। बता दें कि धंनजय सिंह पर लखनऊ में हुए अजित सिंह हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित था।
आरोप है कि अपराध के बूते घनंजय सिंह ने करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अर्जित की है। इन सम्पत्तियों में लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर 6 फ्लैट, 2 फार्म हाउस, गोमतीनगर में लैब, फर्जी दस्तावेजों से बनाई गई कई कम्पनियां, दिल्ली, जौनपुर, वाराणसी, मऊ, फतेहगढ़, बाराबंकी में कई फ्लैट, मकान और पेट्रोल पम्प हैं। इसके अलावा धनंजय सिंह के नाम से विभिन्न स्थानों में स्टैंड, झारखण्ड में फार्म हाउस और ईट-भठ्ठे चलते हैं।