मऊ: जिले के मधुबन क्षेत्र में फूलन सेेना की विधानसभा कमेटी की ओर से गुरुवार को बिंटोलिया गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद के बिंदटोलिया पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि गोपाल निषाद देवरिया जेल से पांच माह बाद रिहा हुए हैं। जेल से रिहा होने के बाद वह बिंटोलिया पहुंचे, जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा कि ग्रामीणों के हित को लेकर जारी आंदोलन से नाराज सरकार ने उन्हें जेल भेजा था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले के बाद पुलिस ने उल्टे ही उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का फर्जी एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर बिंटोलिया को घाघरा नदी से बचाव के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा।