मऊ: शासन की लगातार कड़ाई और कार्रवाई के बाद भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले खत्म नहीं हो रहे। बुधवार को मऊ जिले के मधुबन तहसील में एक सेक्रेटरी को अनियमिमता के चलते निलंबित कर दिया गया। दरअसल, मधुबन तहसील के कुंवरपुरवा गांव के रहने वाले शिवनारायण सिंह ने जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी को एक पत्रक सौंपा। इसमें उन्होंने मृत व्यक्ति के नाम पर प्रधानमंत्री आवास के तहत धनराशि आवंटित किए जाने की शिकायत की।
पूरे मामले में जिलाधिकारी ने इसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी। जांच रिपोर्ट में पता चला कि मौजी नाम के एक व्यक्ति को आवास आवंटित किया गया था, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके नाम पर पहली किस्त की धनराशि आहरित हो गयी है। वहीं बिना पहली किश्त की धनराशि का उपभोग किये ही दूसरी किस्त की धनराशि के लिए फोटो भी अपलोड कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी की ओर से दी गई इस जांच रिपोर्ट को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार बंशल ने पूरे मामले मेें संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी की संलिप्तता पाये जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाये जाने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी शासन की मंशा के विपरीत कार्य करेगा उसे दण्डित किया जायेगा।