मऊ: जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को 73 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके साथ ही सभी जोड़े सात जन्मों के बंधन में बंध गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किए गए समारोह में बड़रावं के 11, फतेहपुर मंडाव के 4, रानीपुर से 8, परदहां से 10, घोसी के 9, कोपागंज के 8, रतनपुरा के 8, मुहम्मदाबाद गोहना के 7 और दोहरीघाट ब्लॉक के 8 जोडों की शादी हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और घोसी के विधायक विजय राजभर भी मौजूद रहे। विधायक और जिलाधिकारी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना के साथ ही उपहार भी दिए। वहीं बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म के धर्म गुरुओं ने नवविवाहित जोड़ों को उनके धर्म के अनुसार परंपरागत रीति रिवाज से प्रतिज्ञा दिलाकर शादी की रस्में पूरी कराई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरि सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, प्रभारी जिला समाज अधिकारी रितेश बिंदल, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, खंड विकास अधिकारी परदहां, एडीओ समाज कल्याण अनिल सिंह, ग्राम्य विकास अधिकारी समाज कल्याण दिनकर मौर्या आदि उपस्थित रहे।