मऊ: देश भर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर मऊ में भी विभिन्न शिवालयों में गुरुवार को भक्तों का सैलाब देखने को। जिले के अलग-अलग शिव मंदिरों में भक्तों में लंबी कतारें लगी रहीं। लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिले के शिवालयों और प्रमुख शिव मंदिरों में व्रत रखने वालों और शिव भक्तों ने ओम नम: शिवाय और बम बम भोले के उद्घोष के साथ पूजा-पाठ किया।
गुरुवार को सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, दोपहर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा रही। वहीं मधुबन क्षेत्र के महुई, कटघरा, मर्यादपुर, बेलौली और शिवपुर पांती जैसी जगहों पर स्थित शिव मंदिरों मेें दिनभर बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज रहा। शाम तक भक्तों ने विधि विधान से भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान कई मंदिरों को रंगीन रोशनी से भी सजाया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तमाम शिवालयों पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।