लखनऊ: पंचायत चुनाव को लेकर अभी आरक्षण सूची जारी नहीं हुई है। वहीं प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियां अभी से तेज कर दी गई हैं। बता दें कि हाईकोर्ट द्वारा तय की गई समय सीमा के अनुसार 25 मई तक ही राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी करवाई जानी है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयाेग भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है।
आयोग के अनुसार इस बार चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए सभी मंडलों से एक बार में एक जिले का चयन किया जाएगा। अगर किसी मंडल में चार या उससे अधिक जिले हैं तो उक्त मंडल से दो जिलों का भी चयन किया जा सकता है। ऐसे में हर चरण में 18 से 19 जिलों में मतदान कराया जाएगा।