मऊ: सेंट्रल ट्रेड यूनियन, एटक और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकारी की नीतियों को विफल बताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे समय मेंं जब पूरे विश्व की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेज की कीमतों में कमी दर्ज की गई है, ऐसे में भारत में तेल की कीमत आसमान छू रही है। इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में 38 प्रतिशत की बेतहाशा वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि यह देश की जनता पर महंगाई के रूप में हमला किया गया है।