मऊ: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाए। इसके उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में षड्यंत्र कर चोर दरवाजे से संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कमजोर करने और दिल्ली में विकास कार्य ठप करने में आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार एक बेहद ही खतरनाक बिल लाकर दिल्ली सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इस बिल के पास होने के बाद सभी शक्तियां एलजी के पास होंगी और दिल्ली सरकार के प्रस्तावों को लागू करना उनकी मेहरबानी पर निर्भर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर जो संशोधन बिल प्रस्तुत किया गया उसमें भाजपा की तानाशाही रवैया साफ दिख रही है।

आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार के बाद भाजपा बैखलाई हुई है। वहीं दिल्ली से लेकर गुजरात तक आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में षड़यंत्र करके चोर दरवाजे से संविधान पीठ के फैसले को पलटकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर जो संशोधन बिल प्रस्तुत किया गया आप सबको उसमें दिख रहा होगा कि सरकार की मंशा क्या है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *