मऊ: जिले में अवैध अधिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सदर तहसील क्षेत्र के बस्ती में मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने भाजपा के जिला महामंत्री राकेश मिश्रा के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि 11 जनवरी 2021 को बालकृष्ण मिश्र पुत्र रमाशंकर मिश्र द्वारा सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई थी।
इस मामले के निस्तारण के लिए जिले के सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसके बाद तहसीलदार कोर्ट में रिपोर्ट बनाम राकेश उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के अन्तर्गत धारा 67 अंतिम आदेश के क्रम में अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही 18 हजार छतिपूर्ति और 1000 रूपये निष्पादन व्यय का भुगतान करने का कोर्ट ने आदेश दिया। इी क्रम में उप जिलाधिकारी निरंकार सिंह मय फोर्स के साथ बस्ती पहुंचे और भाजपा के जिला महामंत्री द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। भाजपा नेता राकेश मिश्रा ने एसडीएम निरंकार सिंह पर व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है।