मऊ: सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए मंगलवार को चुनाव कराया गया था। इसकी मतगणना बुधवार को हुई। देर शाम तक चली गणना के बाद अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पांडेय और महामंत्री पद पर अजय सिंह निर्वाचित हुए। हालांकि चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा आज दोपहर 1:30 बजे एल्डर कमेटी के चेयरमैन दीनानाथ यादव करेंगे। बता दें कि बुधवार को सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में सुबह 10 बजे मतगणना शुरू हुई।
मतगणना में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पांडेय को 372 मत प्राप्त हुआ। वहीं इस पद पर वीरेंद्र बहादुर पाल को 274 मत, शमसुल हसन को 175 मत और प्रभुनाथ सिंह को 168 मत प्राप्त हुआ। ऐसे में विनोद कुमार पांडेय विजयी हुए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव विजयी हुए, जिन्हें 655 मत प्राप्त हुआ। इस पद पर दूसरे प्रत्याशी युगेश कुमार गुप्ता को 317 मत प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही महामंत्री पद पर अजय सिंह ने 375 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इस पद पर हरिद्वार राय को 294 मत, लक्ष्मीकांत यादव को 204 मत, रूपेश कुमार पांडेय को 100 मत और आनंद कृष्ण पांडेय को 18 मत प्राप्त हुआ। इसी क्रम में साधारण उपाध्यक्ष के दो पदों पर अरुण कुमार सिंह 602 मत, कैलाश भारद्वाज 461 मत पाकर विजयी हुए। इस पद पर हरिनारायन यादव को 380 मत प्राप्त हुआ।
वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर महिला अधिवक्ता किरण यादव विजयी हुईं, उन्हें 427 मत प्राप्त हुआ। अवनीश कुमार गौतम 193 और राहुल कुमार यादव को 346 मत प्राप्त हुआ। संयुक्त मंत्री के तीन पदों पर अश्वनी कुमार पांडेय 556 मत, मदन चंद देववंशी 610 मत, मुद्रिका कुमार 447 मत पाकर विजयी हुए । इस पद पर नरेंद्र प्रताप सुबोध को 434 मत मिला। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर केदारनाथ गोड विजयी हुए, जिन्हें 400 वोट प्राप्त हुआ। इस पद पर श्री राम सिंह चौहान को 229 मत तथा मुन्नीलाल को 345 मत मिला।
मतगणना को लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में दिनभर गहमागहमी बनी रही। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया और खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी गईं। एल्डर कमेटी के चेयरमैन दीनानाथ यादव ने बताया कि चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा गुरुवार की दोपहर को 1:30 बजे संघ के पुस्तकालय भवन में आमसभा की बैठक में किया जाएगी।