लखनऊ: देश के कई राज्यों में इन दिनों कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब यात्रियों को एक फिर मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए यात्रियों की सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक भी की थी। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही इस पर नियंत्रण पाने और वैक्सीन सहित अन्य कई बातों पर चर्चा की गई।
पीएम के साथ हुई बैठक के बाद यूपी में आने वाले यात्रियों के लिए अब नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए मामलों को रोकने के लिए यात्रियों की कोविड जांच कराना बहुत जरूरी है। हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षणयुक्त होने आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों पर एंटीजन जांच कराते हुए लक्षणयुक्त व्यक्तियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए लेकर जिले की संबद्ध प्रयोगशाला को भेजे जाएं। सभी रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जाए और लक्षण प्राप्त होने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए।