मऊ: पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की टीम ने 11 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से 580 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद किया है।
इन जगहों पर हुई कार्रवाई-
- क्षेत्राधिकारी मधुबन अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मधुबन पुलिस ने नुरूल्लाहपुर नई बस्ती के पास से हीरा राजभर को गिरफ्तार किया। हीरा राजभर के पास से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके से लगभग 1500 लीटर लहन को नष्ट किया।
- क्षेत्राधिकारी घोसी नरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना घोसी पुलिस ने सोहड़ इट भट्ठे के पास से देवेन्द्र राजभर, अरविंद राजभर, शिवनाथ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से प्लास्टिक के 15 जरिकेन में रखे कुल 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 2200 लीटर लहन को नष्ट किया गया।
- थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने सोहर से रवि गंजू, सुरेश निवासी झारखण्ड को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही लगभग 1100 लीटर लहन को भी नष्ट किया।
- थाना रामपुर पुलिस ने बस्ती बरसी निधियांव से सन्ध्या देवी के कब्जे से एक जरिकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।
- थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने मडैया चट्टी के पास से बेचन यादव को गिरफ्तार किया। बेचन के कब्जे से एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।
- थाना रानीपुर पुलिस ने चकरदेवा पुलिया के पास से ओंकार को गिरफ्तार किया। ओंकार के कब्जे से एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।
- थाना दोहरीघाट पुलिस ने अतरसांवा मोड के पास से रोशन राजभर को गिरफ्तार किया। रोशन राजभर के कब्जे से एक जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
- थाना घोसी पुलिस ने सोनडीह के पास से इंगलेश को गिरफ्तार किया। इंगलेश के कब्जे से दो जरिकेन में कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।