मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने परिवार के तीन लोगों पर प्रहार कर उन्हें घायल भी कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी भाईयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव में रहने वाले बुधिराम शर्मा (65) के तीन बेटे हैं। छोटे बेटों अखिलेश और पिंटू शर्मा को शक था कि बुधिराम जमीन बेचकर बड़े भाई राजेन्द्र की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी बची जमीन को बड़ी बहू पुष्पा के नाम करने वाले हैं। जमीन बेचने को लेकर परिवार में दो दिन पहले ही विवाद भी हुआ था। इसी दौरान शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
विवाद के दौरान ही दोनों छोटे बेटों ने बड़े भाई राजेन्द्र पर हमला कर दिया। यह सब देखकर बीच-बचाव करने आए पिता बुधिराम पर भी दोनो भाइयों ने फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े से हुए हमले की वजह से बुधिराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बड़े बेटे राजेंद्र, बुधिराम के भाई भोला शर्मा (62) और भोला का बेटा गड्डू शर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। साथ ही घटना के बाद मौके पर मौजूद हमलावर अखिलेश और पिंटू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बुधिराम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होने पर पर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी और सीओ मधुबन देर रात मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।