लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान के दौरान उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली अवकाश के निर्देश दिए। इसके साथ ही शेष शिक्षण संस्थानों में भी, जहां पर परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा रहा है, वहां पर 25 से 31 मार्च तक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया है कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पहले की तरह ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित कराया जाएगा।

इसके साथ ही सीएम योगी ने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्रों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। ये नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच की जाए। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है तो उनके क्वारंटाइन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर (RT-PCR) जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा है कि हर जिले में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। आवश्यक मानव संसाधन और उपकरणों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन कोविड संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। बिना स्थानीय प्रशासन की अनुमति के कोई भी जुलूस, कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। इन आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे-10 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों, 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन और कोमॉर्बिडिटी अर्थात एक से अधिक गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को शामिल होने से बचाया जाए। कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन हो।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *