लखनऊ: गोरखपुर के लोगों के लिए सीएम योगी ने इस बार खास तोहफा दिया है। जी हां, अब गोरखपुर से लखनऊ के लिए पहली विमान सेवा की शुरूआत 28 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में गोरखपुर के साथ ही लखनऊ के लोगों के लिए इस बार होली का पर्व खास माना जा रहा है। करीब 1477 रुपये के टिकट में अब गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी को महज एक घंटे में तय किया जा सकेगा। इसके साथ ही लोग अब अपना सफर जल्द से जल्द तय कर सकेंगे।
बता दें कि गुरु गोरखनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से लखनऊ तक का सफर विमान सेवा के जरिए सिर्फ एक घंटे में तय किया जा सकेगा। गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान दोपहर दो बजे उड़ान भरेगा। 28 मार्च को पहली बार जब यह विमान लखनऊ एयपोर्ट पर लैंड करेगा तो इसके यात्रियों का लखनऊ मेें भव्य स्वागत किया जाएगा। इस विमान सेवा का लाभ गोरखपुर के साथ ही इसके आस-पास के जिलों के लोगों को भी मिलेगा। इतना ही नहीं नेपाल और बिहार के सीमावर्ती जिलों के लोग भी गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने वाली विमान सेवा का लाभ उठा सकेंगे।