लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर अब सभी चर्चाएं समाप्त हो जाएंगी, क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार यूपी में चार चरणों के तहत पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इसके तहत 15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव, 19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव, 26 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव और 29 अप्रैल को चौथे और आखिरी चरण का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। वहीं चुनाव के दौरान पड़े मतों की गणना 2 मई को की जाएगी।
वहीं पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान किए जाने के साथ ही आज से ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव मेंआरक्षण और आरक्षित एवं अनारक्षित सीटों के आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन भी शुरू कर दिया गया है।