लखनऊ: पूरे देश मेंं इन दिनों एक बार फिर से कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी एक बार से कोरोना के मामले हजार से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को बंद रखने को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल आगामी 4 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के चलते यूपी में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते शासन ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया है।आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश में 31 मार्च तक सरकार के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद किया गया था। कोरोना के चलते यह तारीख बढ़ा दी गई है।