मऊ: घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय ने खुद की जान को मुख्तार अंसारी से खतरा बताया है। सांसद अतुल राय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के मांग को लेकर अपने लेटर पैड पर जेल से ही पत्र भेजा है। बता दें कि सांसद अतुल राय एक युवती के साथ शारीरिक शोषण के आरोप में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। अतुल राय को आशंका है कि मुख्तार अंसारी को भी नैनी जेल में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में हैं, जहां से उन्हें उत्तर प्रदेश लाया जाना है। अतुल राय भी नैनी जेल में बंद हैं। ऐसे में माफिया मुख्तार अंसारी से सुरक्षा के लिए उन्होंने प्रयागराज के नैनी जेल से ही पत्र लिखकर अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बता दें कि बसपा सांसद अतुल राय कभी मुख्तार के काफी करीबी रहे थे. बाद में राजनीतिक मतभेद के कारण दोनों एक-दूसरे के धुर विरोधी हो गए। बुधवार को जैसे ही मुख्तार को उत्तर प्रदेश लाने की सूचना अतुल राय को हुई, इसके बाद उन्होंने अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। अतुल राय ने जेल से जैसे ही पत्र लिखा, वैसे ही उनका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं बसपा सांसद की ओर से अपनी सुरक्षा के लिए जेल से ही लिखा गया पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर देखने वाली बात यह भी है कि मुख्तार को यूपी की किस जेल में शिफ्ट किया जाएगा।