मऊ: पंजाब के मोहाली कोर्ट में बुधवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। इस दौरान मुख्तार को यूपी के नंबर वाली एम्बुलेंस से लाया गया था। वहीं यह मामला सामने आने के बाद से योगी सरकार ने मामले की जांच तेज कर दी है। जांच में पता चला है कि मुख्तार को मोहाली कोर्ट ले जाने वाली एम्बुलेंस भले ही बाराबंकी आरटीओ में रजिस्टर्ड है, लेकिन उसका सीधा कनेक्शन मुख्तार के इलाके मऊ से ही है। वहीं अब एंबुलेंस का मऊ से कनेक्शन मिलने के बाद अब जांच प्रक्रिया और तेज कर दी गई है।
इस बीच मऊ जिले के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के नाम पर एंबुलेंस के पंजीकृत होने के कारण अस्पताल संचालिका डॉक्टर अलका राय से मऊ पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले के बारे में पूछताछ भी की। वहीं मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने एम्बुलेंस की और डिटेल बाराबंकी आरटीओ से मांगी है। वहीं अस्पताल संचालिका डॉक्टर अलका राय से उनके अस्पताल के नाम से रजिस्टर्ड एम्बुलेंस मुख्तार अंसारी तक पहुंचने को लेकर पूछताछ की गई है।
कुल मिलाकर अब पुलिस ने डॉक्टर अलका राय और मुख्तार अंसारी के बीच कनेक्शन भी तलाश तेज कर दी है। हालांकि डॉक्टर अलका राय का कहना है कि साल 2013 में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि ने कागजात पर हस्ताक्षर कराकर एम्बुलेंस ले लिया था। उसके बाद से वह एंबुलेंस कहां गई और उसके साथ क्या हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर मऊ के एसपी सुशील घुले ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है। बाराबंकी आरटीओ से भी रिपोर्ट मांगी गई है। पूरे मामले पर पुलिस नजर रखे हुये है।