लखनऊ: यूपी की बांद जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बांदा जेल अधीक्षक ने मुख्तार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। हालांकि मुख्तार की तबीयत ठीक है, अभी कोई कोरोना की वजह से मुख्तार को किसी प्रकार की खास दिक्कत नहीं बताई जा रही है।
As per jail officials, gangster turned politican Mukhtar Ansari, who is currently lodged at Banda Jail, has tested positive for COVID19 in antigen test, his RT-PCR test report is awaited
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2021
बता दें कि बांदा जेल में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्तार अंसारी का सैंपल लिया था। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। बता दें कि मुख्तार अंसारी को 7 अप्रैल को पंजाब की रोपण जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। मुख्तार पर यूपी के कई जिलों में संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि जैसा जेल के चिकित्सक कहेंगे, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी बैरक में ही आइसोलेशन में रखा गया है। जेल सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी को कोरोना को कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। उसकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकीय टीम निरीक्षण कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- मुख्तार से पूछताछ के लिए बांदा जाएगी आजमगढ़ पुलिस