नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इन दिनों सोशल मीडियो पर अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी और गलत खबरों की बाढ़ आ गई है। ऐसे में पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है।
This decision has been taken to prevent obstructions in fight against the pandemic and escalation of public order due to these posts: Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) Sources
— ANI (@ANI) April 25, 2021
वहीं सोशल मीडिया पर बढ़ती अफवाहों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ऐसी करीब 100 पोस्ट जो भ्रामक संदेश फैलाने का काम कर रही थीं, उन्हें हटवा दिया है। केंद्र सरकार के मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्मों को 100 से ज्यादा पोस्ट हटाने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान ये सभी पोस्ट सच्चाई से हटकर परोसे जा रहे थे।
सरकार ने सोशल मीडियो पर फैलाई जा रही भ्रामक पोस्टों को तत्काल प्रभाव से डिलीट करवाया दिया है। मंत्रालय ने ऐसा इसलिए किया है कि लोगों तक फर्जी सूचना और गलत आंकड़े न पहुंचें। वहीं मंत्रालय का कहना है कि कोरोना पर कुछ सोशल यूजर्स गलत सूचनाएं दे रहे थे, जिससे भ्रम की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए कुछ पोस्ट सोशल मीडिया से हटवाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें– ऑक्सीजन की कमी के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला