मऊ: पूरे देश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं देश में ऑक्सीजन की कमी व अन्य असुविधाओं के चलते प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इन सबके बीच मऊ जिले में भी मऊ के साथ ही अन्य जनपद के मरीज भी इलाज के लिए आते है। ऐसे में मऊ जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान न जाए, इसके लिए एमएलसी एके शर्मा ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये जिला प्रशासन को देने की अनुशंसा की है। एमएलसी एके शर्मा ने जिलाधिकारी के नाम पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।

जिलाधिकारी के नाम लिखे गए पत्र में एमएलसी एके शर्मा ने लिखा है कि ‘वर्ष 2021-22 की मेरी विधायक निधि में से उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास विभाग के आज तारीख 25 अप्रैल 2021 के शासनादेश के मुताबिक मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट सहित ऑक्सीजन इंफ्रास्ट्रक्टर स्थापित करने हेतु रुपया 25 लाख की धनराशि मऊ जिले को आवंटित करता हूं।’ आगे उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘आपसे अनुरोध है कि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए उपरोक्तानुसार अग्रिम कार्यवाही शीघ्र करें।’

एमएलसी एके शर्मा ने पत्र के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मऊ में पूर्वांचल के कई इलाक़ों के मरीज़ आते हैं। कोविड मरीज़ों के हितार्थ ऑक्सिजन की सुविधा बढ़ाने के लिए मैंने आज के शासनादेश के अनुसार रुपया 25 लाख विधायक निधि से मऊ ज़िले को आवंटित किया है।’

इसे भी पढ़ेंऑक्सीजन की कमी के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *