मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामी बदमाश लालू यादव के एंकाउंटर का मामला सामने आया है। लालू यादव का एंकाउंटर बुधवार की तड़के सुबह पुलिस से मुठभेड़ के दौरान हुई। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश लालू यादव को गोली लगी और वह मारा गया। हालांकि इस एंकाउंटर में कई पुलिसकर्मियों भी घायल हैं। बताया जा रहा है कि शातिर अपराधी बदमाश लालू यादव पर करीब 85 संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज थे। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी का एक साथी भागने में सफल रहा।

एसपी सुशील घुले ने बताया कि सरायलखंसी थाना क्षेत्र के डोडापुर का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश लालू यादव अपने साथी के साथ कहीं से आ रहा था। पुलिस को दोनों के बाइक से आने की सूचना मिली। इसके बाद सीओ सिटी धनंजय मिश्रा और स्वाट टीम के साथ कई थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान भवरेपुर के पास पुलिस को देखकर इनामी लालू यादव अपने साथी के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में इनामी बदमाश लालू यादव को गोली लग गई। यहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीें लालू यादव का एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मऊ पुलिस की टीम को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि दिए जाने की घोषणा की गई है। बता दें कि मारे गये बदमाश के पास से एक बाइक व पिस्टल बरामद की गई है। लालू यादव पर 85 से अधिक मामले लूट, हत्या समेत अन्य दर्ज थे। एसपी सुशील घुले ने मामले की जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ेंफर्जी पते से असलहा लेने के मामले में हुई मुख्तार की पेशी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *