लखनऊ: देश भर में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। इस बीच यूपी में भी कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। योगी सरकार के निर्देशानुसार अब उत्तर प्रदेश में हर सप्ताह में तीन दिन का लॉकडाउन रहेगा। इस बार का लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा।
बता दें कि बुधवार देर रात तक उत्तर प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं हर दिन यह आंकड़ा बढ़तका ही जा रही है। वहीं हर दिन कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी हर दिन 200-250 के आंकड़े को पार कर रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह कठिन कदम उठाना पड़ा।
इसे भी पढ़ें– यूपी के अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी रेमडेसिविर इंजेक्शन