मऊ: जिले के भिखारीपुर में चौथे चरण के मतदान के दौरान उपद्रवियों द्वारा मतपेटी लूटने के मामले में पुलिस ने छह नामजद व पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि 29 अप्रैल को जिले में हो रहे मतदान के दौरान भिखारीपुर के मतदान स्थल पर बूथ संख्या 93 पर गांव के ही कुछ लोगों ने मतपेटियां लूट लीं। वहीं अब पुलिस ने इन लोगों की पहचान करते हुए छह नामजद आरोपियों के साथ ही 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं मेहदिया कुंड के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक और अंत्योदय जूनियर हाई स्कूल भिखारीपुर मतदेय स्थल के पीठासीन अधिकारी विनीत तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे लाठी-डंडे और भाले से लैस कई लोग आए और पीठासीन अधिकारी विनीत तिवारी और राम प्यारे यादव को धमकाकर मतपेटियां लूट ले गए। इस दौरान मनबढ़ों ने स्कूल के कमरे का दरवाजा भी तोड़ दिया। वहीं इसका विरोध करने पर उन्होंने मतदान कर्मियों की पिटाई भी कर दी। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
पूरे मामले में पुलिस ने छह नामजद और पचास अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपियों में पुलिस ने गांव के राम सागर चौहान, संदीप कुमार चौहान, सुनील यादव, राम विलास चौहान, अजय चौहान और राम अवतार चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही इन लोगों के 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने नामजद छह आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में राम सागर चौहान, अजय चौहान और राम विलास चौहान को पुलिस ने पकड़ लिया है।
इसे भी पढ़ें– बड़रांव और दोहरीघाट में एक-एक पोलिंग बूथ पर मतदान आज