मऊ: प्रदेश भर में चार चरणों के तहत पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं। वहीं चौथे चरण के दौरान जिन बूथों पर किसी कारण की वजह से चुनाव संपन्न नहीं हो सका, उन बूथों पर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है। मऊ जनपद में भी ऐसे दो बूथों पर आज मतदान कराया जा रहा है, जहां चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान संपन्न नहीं कराया जा सका था। इनमें बड़रांव ब्लाक के एक बूथ और दोहरीघाट के एक अन्य बूथ पर आज मतदान किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान विकास खंड-जूनियर हाईस्कूल भिखारीपुर उत्तरी बड़रांव के मतदेय स्थल संख्या-93 और विकास खंड दोहरीघाट के मतदेय स्थल संख्या-188 कंपोजिट विद्यालय भैंसाखरग पर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है। बता दें कि इन दोनों ही बूथों पर चौथे चरण के मतदान के दौरान मतपेटिकाएं लूटने और अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यहां पर मतदान को निरस्त कर दिया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह वंसल ने बताया कि विकास खंड बड़रांव के मतदेय स्थल संख्या-93 जूनियर हाईस्कूल भिखारीपुर उत्तरी व विकास खंड दोहरीघाट के मतदेय स्थल संख्या-188 कम्पोजिट विद्यालय भैंसाखरग पर प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एसडीएम घोसी सीएल सोनकर को इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें– छिटपुट झड़प के बीच पंचायत चुनाव संपन्न, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान