नई दिल्ली: देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है। नई नीति के तहत अब प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन और 80 अंक सत्र के दौरान हुई परीक्षाओं पर आधारित होंगे। वहीं परीक्षा के परिणाम जून में घोषित किए जाएंगे।
CBSE to announce Class X results tentatively by the third week of June 2021.
— ANI (@ANI) May 1, 2021
बता दें कि सीबीएसई ने अप्रैल में 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी। वहीं अब कोरोना के मामलों पर नियंत्रण न होता देखकर सीबीएसई ने नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है। बता दें कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
इसे भी पढ़ें– भारी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना आज