लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुए मतदान की आज मतगणना होगी। सुबह आठ बजे से ही प्रदेश के विभिन्न मतगणना स्थलों पर मतगणना शुरू हो जाएगी। इस दौरान प्रदेश भर में विभिन्न पदों के 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। मतगणना को लेकर विभिन्न मतगणना स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

काफी जद्दोजहद के बाद कोविड प्रोटोकॉल के बीच मतगणना के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हुआ है। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जाना है। बता दें रविवार की शाम तक विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला आना शूरू हो जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जीत का जश्न मनाने पर भी रोक लगा रखी है।

मतगणना में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सभी मतगणना केन्द्रों पर मेडिकल हेल्थ डेस्क, स्वास्थ्य कर्मी और आवश्यक दवाइयां मिलेंगी।

बता दें कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए। 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चार चरणों में हुए चुनाव में 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। जिनके भाग्य का आज फैसला होना है।

इसे भी पढ़ें– भिखारीपुर में मतपेटी लूटने के मामले में 6 नामजद व 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *