मुजफ्फरनगर: प्रदेश भर में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। वहीं पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद प्रदेश भर में कई जगहों पर विजय जुलूस निकाले गए। वहीं विजय जुलूस को लेकर कई जगहों पर पुलिस को कार्रवाई भी करनी पड़ी।
इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में विजयी प्रधान के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला। इस पर पुलिस ने उन्हें विजय जुलूस निकालने से मना किया। पुलिस द्वारा विजय जुलूस निकालने से मना करने पर निर्वाचित प्रधान के समर्थकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। वहीं निर्वाचित प्रधान के समर्थकों द्वारा पुलिस टीम पर हुए हमले में एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही घायल हो गए। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस का कहना है कि बुढ़ाना के गांव मन्दवाडा में प्रधान पद जीतने पर निर्वाचित प्रधान के समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने विजय जुलूस रोकने का प्रयास किया। इस पर प्रधान समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। प्रधान के समर्थकों के हमले में एक एसआई व एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें– पंचायत चुनाव के बाद अब यूपी में बढ़ी पाबंदियां, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए लागू हुए नए नियम