नई दिल्ली: आईपीएल के 14वें सीजन पर एक बार फिर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल पर रोक लगने की संभावना जताई जा रही है। एक के बाद एक कई मेम्बर्स और खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कुछ मैचों को भी रद्द कर दिया गया है। बता दें कि कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्यों में किसी भी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी को लक्ष्मीपति बालाजी और बस की सफाई करने वाला एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं चेन्नई के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं कोरोना के मामले सामने आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कुछ मेंबर भी कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं कोरोना के लगातार नए मामले सामने आने के बाद आईपीएल के इस सीजन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

इसे भी पढ़ेंपंचायत चुनाव के बाद अब यूपी में बढ़ी पाबंदियां, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए लागू हुए नए नियम

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *