लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। सीएम योगी ने अब प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए सख्त नियम अपनाने को कहा है। इससे बाहर से आए लोगों से प्रदेश के लोगों में संक्रमण का खतरा कम किया जा सकेगा। बता दें कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की वजह से भी प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।
सीएम योगी की ओर से जारी नए निर्देश के अनुसार अब प्रदेश में बाहर से आने वाली राज्य सरकार की बसों को रोक दिया गया है। इससे ना ही यूपी की कोई बस दूसरे राज्य में जाएगी और ना ही किसी अन्य राज्य की बस यूपी में आ सकेगी। यह आदेश फिलहाल 15 दिनों तक लागू रहेगा। सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण कोे रोकने के लिए आवागमन को न्यूनतम रखने की आवश्यकता है।
वहीं हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी योगी सरकार ने कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अब वायु सेवा से यूपी में आने वाले सभी यात्रियों को अपनी कोविड रिपोर्ट निगेटिव दिखानी अनिवार्य होगी। इसके साथ ही अब गांव में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और उन्हें क्वारंटीन भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें– 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बोर्ड का नया ऐलान