लखनऊ: देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए अब लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया गया है। बता दें कि देश के 22 राज्य ऐसे हैं, जहां पर कोरोना संक्रमण 15 फीसदी से अधिक है। इसके अलावा 9 राज्यों में संक्रमण दर 5 से 15 फीसदी है, जबकि केवल 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है।
वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सलाह दी है कि जिन इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है, वहां पर 14 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया जाए। इस लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही केंद्र ने राज्यों से उन इलाकों की जानकारी जुटाने के लिए भी कहा है जहां संक्रमण दर 10 फीसदी या उससे अधिक है। ऐसे इलाकों में स्थानीय तौर पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
हालांकि अभी भी केंद्र सरकार ने किसी भी पूरे राज्य या फिर जिले में लॉकडाउन लगाने की बात नहीं कही है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वह नए सिरे से ऐसे स्थानों की पहचान करें, कोरोना के मामले ज्यादा मिल रहे हैं। कई जगहों पर एक ही जिले में एक गांव या कस्बा सबसे अधिक प्रभावित है, जबकि अन्य स्थानों पर संक्रमण के मामले सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में हर जगह पर संक्रमण ना होने के बावजूद पूर जिले में लॉकडाउन लगाने से बेहतर होगा कि प्रभावित गांव या क्षेत्र में ही 14 दिन का लॉकडाउन लगाया जाए।
इसे भी पढ़ें– यूपी में फिर से बढ़ाया गया लॉकडाउन