नई दिल्ली: बीसीसीआई की ओर से अहम फैसला लेते हुए आईपीएल के वर्तमान सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2021 को स्थगित किए जाने की जानकारी दी।
IPL suspended for this season: Vice-President BCCI Rajeev Shukla to ANI#COVID19 pic.twitter.com/K6VBK0W0WA
— ANI (@ANI) May 4, 2021
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ रिद्धिमान शाह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके पहले दिल्ली केपिटल्स के अमित मिश्रा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी को लक्ष्मीपति बालाजी और बस की सफाई करने वाला एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को भी स्थगित कर दिया गया था।वहीं अब लगातार कोरोना के नए मामलों को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ें– IPL के 14वें सीजन पर लग सकता है प्रतिबंध, कई सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव