मऊ: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में कई जगहों पर कोरोना से परिजनों की मौत होने की वजह से कई बच्चे अनाथ हो जा रहे हैं। ऐसे में इन बच्चों के लिए जिला प्रशासन की ओऱ से चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है।

कोरोना महामारी के चलते जिन परिवारों में माता-पिता या अभिभावकों की मृत्यु हो गई है और उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे बच्चों के बारे में जानकारी देने के लिए चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के अलावा हेल्पलाइन 181, जिला बाल संरक्षण अधिकारी 9450700447, बाल संरक्षण अधिकारी 9415882957 तथा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मऊ 7052088121 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें–  सड़क हादसे में पीएसी के 15 जवान घायल

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *