लखनऊ: देश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। कई राज्यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने से प्रवासी मजदूरों में भी अपने आमदनी की चिंता बनी हुई है। ऐसे में अब प्रवासी मजदूर अपने गृह जनपद को पायन करने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने में नाकाम सरकारों पर अब मायावती ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

एक ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा है कि ‘केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग काफी पलायन कर रहे हैं, यह अति-दुःखद’।
आगे उन्होंने लिखा कि ‘यदि यहाँ कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहाँ कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है’।

वहीं संकट के इस दौर में गरीब लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘साथ ही, पूरे देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को ‘‘फ्री‘‘ में वैक्सीन दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुनः यह माँग’।
इसे भी पढ़ें

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *