लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए अब 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि अभी तक प्रदेश के सात जिलों में ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था। लेकिन अब प्रदेश के 11 अन्य जिलों में भी वैक्सीनेशन को अनुमति दी गई है।
टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को एक करोड़ डोज का आर्डर दिया था। शनिवार को कोविडशील्ड की साढ़े तीन लाख डोज लखनऊ पहुंच गई है। ऐसे में अब यूपी के 11 अन्य जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को 11 और जिलों में 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान को सोमवार से शुरू करने के निर्देश दिए थे। इससे पहले 7 जिलों में यह अभियान पहले से ही जारी है।
बता दें कि कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इन सात जिलों में लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर और बरेली शामिल हैं। वहीं अब आगामी 10 मई से प्रदेश के 11 अन्य जनपदों में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इन 11 जिलों में अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और नोएडा शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें– कोरोना की दवा को भारत में मिली आपात मंजूरी