आजमगढ़: सोमवार को सीएम योगी आजमगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान दोपहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग गई। उनका हेलीकॉप्टर उतरते समय एक गाय ने हैलीपैड पर एंट्री मार दी। एक तरफ सीएम योगी का हेलीकॉप्टर तो दूसरी तरफ गाय को ठीक हेलीपैड की तरफ जाते देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।

हालांकि सुरक्षा में बड़ी चूक देखते हुए तत्काल कई पुलिस वाले डंडा लेकर दौड़े और हेलीकॉप्टर के कारण उड़ती धूल को चीरते हुए गाय को दूसरी तरफ भगाया। वहीं सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सही सलामत उतरने और उनके वहां से रवाना होने पर सभी ने राहत की सांस ली। बता दें कि सीएम योगी का सोमवार को गोंडा, आजमगढ़ और वाराणसी का दौरा पहले से प्रस्तावित था। गोंडा से सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब दो बजे आजमगढ़ पुलिस लाइन के ऊपर मंडराया तो नीचे खड़े अधिकारियोें से लेकर पुलिस के जवान तक अलर्ट में आ गए।

इससे पहले कि सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड करता अचानक कहीं से एक गाय पहुंच गई। आसमान में सीएम का हेलीकाफ्टर और नीचे गाय को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल कई पुलिस वाले गाय की तरफ दौड़े। इससे पहले कि गाय को बाहर किया जाता सीएम हेलीकप्टर के कारण उड़ी धूल ने जवानों का रास्ता रोकने की कोशिश की। जवानों ने भी हिम्मत दिखाई और धूल के गुबार को चीरते हुए गाय को हेलीपैड की ओर जाने से रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इसे भी पढ़ें–   जानें, यास तूफान का पूर्वांचल के जिलों में कितना होगा असर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *