मऊ: हाल ही देश के दक्षिण पश्चिम तट पर आए ताउते तूफान की वजह से भारी मात्रा में धन-जन की हानि हुई है। वहीं अब बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का भी असर पं बंगाल, उड़ीसा, बिहार सहित पूर्वांचल में भी देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि 28 मई से यास चक्रवात तूफान का असर पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक असर दिख सकता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिम की ओर बढ़ने पर यास चक्रवात तूफान का असर भी कम होता जाएगा। इस मामले में बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले दो दिनों तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा।
इसे भी पढ़ें– एक जून से यूपी के सभी जिलों में 18+ वाले लोगों को लगेगा कोरोना का टीका