मऊ: ताउते चक्रवात के बाद अब बंगाल की खाड़ी में उठे यास चक्रवात को लेकर उत्तरी भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यास चक्रवात की वजह से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में काफी तेज बारिश हो रही है। वहीं बिहार समेत उत्तर प्रदेश और झारखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में यास चक्रवात का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यास चक्रवात का असर काफी कम देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं। वहीं 28 मई को पश्चिमी यूपी में आंधी-पानी के भी आसार जताए गए हैं। बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां भी तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं इससे आम, लीची, जामुन और अमरूद सहित अन्य फसलों की भारी क्षति होने की सम्भावना भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग की ओर से यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने यहां के लोगों को सलाह दी है कि वह मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।
इसे भी पढ़ें– जानें, यास तूफान का पूर्वांचल के जिलों में कितना होगा असर